सिवनी नगर में भाजपा ने चलाया मेरा सुझाव, मेरा चुनाव अभियान
समृद्ध मध्य प्रदेश बनाने जनता व मतदाताओं से मांगा सुझाव
नगर भाजपा ने आज सिवनी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में मेरा सुझाव मेरा चुनाव कार्यक्रम के तहत समृद्ध मध्यप्रदेश के लिये मतदाता से सुझाव लिये उक्त कार्यक्रम भाजपा नगर अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में नगर के विभिन्न वार्डो में सुझाव पेटियाँ रखी गयी थी जिसमें मतदाताओं ने समृद्ध प्रदेश के निर्माण के लिये अपने बहुमूल्य सुझाव दिये । नरेन्द्र ठाकुर ने नेतृत्व में प्रारंभ इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं वरिष्ठ नेता ओम दुबे,आलोक दुबे ने अनेक स्थानों पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम नगर भाजपा एवं युवा मोर्चा के द्वारा संयुक्त रूप से प्रारंभ किया गया था । कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भीम डहेरिया और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारी भी उपस्थित रहे । नगर अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बनने के पश्चात मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकल कर आज विकसित प्रदेश की श्रेणी में खड़ा है । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास के कार्यों की शुरूआत कर प्रदेश को खुशहाल प्रदेश बनाने में दिन रात मेहनत किया है । किसानों के खेतों में आज सिंचाई की क्षमता बढ़ी है तो शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक कार्य हुये है ।
प्रदेश में शहरी क्षेत्र ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को का निर्माण कराया गया है जिससे आवागमन की सुविधा का लाभ मिल रहा है सबसे बड़ी बात तो यह है कि किसानों को भी खेतों में बिजली भरपूर उपलब्ध है तो शहरी व ग्रामीण अंचलों में विद्युत की सुविधा मिल रही है । प्रदेश में विकास का स्वरूप गढ़ने के लिये सभी कार्य जनता से सुझाव लेकर ही पूरे प्रदेश में किये गये है । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब इस प्रदेश को समृद्ध प्रदेश बनाने के लिये संकल्पित है । जिसके लिये पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर आम जनता से सुझाव लिये जा रहे है । भाजपा नगर मंडल एवं युवा मोर्चा द्धारा नगर के छिंदवाड़ा चौक, बस स्टेैण्ड, नगर पालिका चौक डूंडासिवनी, भैरोगंज, बाहुबली चौक, बरघाट नाका, आदि स्थानों पर नगर भाजपा, युवा मोर्चा एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सुझाव पेटी रखकर जनता व मतदाताओं से सुझााव लिये । कार्यक्रम में नगर महामंत्री अल्केश रजक अखिलेश खेड़ीकर आदि कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही ।