व्यायाम शालाओं करतब देखकर आश्चर्यचकित हुये दर्शक
अश्वनृत्य से लोग हुये भावविभोर
दशहरा पर्व को अक्षुण बनाने किया संतोष अग्रवाल ने सम्मान
सिवनी। गोंडवाना समय। सिवनी का ऐतिहासिक दशहरा पर्व की परंपरा को अक्षुण बनाये रखने के लिये शनिधाम मंदिर ट्रस्ट एवं सूर्य मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल के माध्यम से नगर के व्यायाम शाला एवं दुर्गा उत्सव समितियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि व्यायाम शालाओं एवं दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा 9 दिनों तक तप,त्याग एवं तपस्या के साथ दुर्गा उत्सव पर्व मनाया गया। और इस कार्य में इन समितियों ने अपना समर्पण दिखाया ऐसी समितियों को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से यह आयोजन किया गया है। उल्लेखनीय है कि आयोजन में पूर्व सांसद एवं नीता पटेरिया,आरती शुक्ला नपा अध्यक्ष,राजकुमार खुराना, प्रसन्न मालू,आनंद पंजवानी, रामप्रसाद डहेरिया, प्रेम तिवारी, संजू मिश्रा, किशोर सोनी, सहित आयोजन समिति के कमलेश बागड़,आनंद शर्मा, नरेन्द्र ठाकुर,अनिल पटवा, अतुल जैन,शैलू साहू, अजय सोनी, आशु जैन,प्रशांत भारद्वाज, हेंमत ठाकुर,अभिषेक बघेल,रामूलाल शर्मा, वाहिद कुरैशी,विपिन शर्मा,संजय जैन,चेतन गांधी,की उपस्थिति में व्यायाम शालाओं एवं दुर्गा उत्सव समिति का सम्मान किया गया।आयोजन के दौरान व्यायाम शालाओं में सुभाष वार्ड सिवनी, महावीर व्यायाम शाला केवटी वार्ड महावीर व्यायाम शाला डूंडासिवनी, महामाया वार्ड भैरोगंज, हनुमान व्यायाम शाला भैरोगंज,अंजनी किशोर व्यायाम शाला बाघदेव बंजारी, अंजनी किशोर व्यायाम शाला मंगलीपेठ, शहीद रामपाल व्यायाम शाला भैरोगंज सहित लगभग 70 दुर्गा उत्सव समितियों को इस अवसर पर सम्मान किया गया।
सूई को जमीन से उठाया तो आंखों में पट्टी बांध काटा आलू
कार्यक्रम के दौरान इन व्यायाम शालाओं में हैरतरंगरेज कारनामों का प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया जमीन से सुई को उठाना इसी तरह जमीन में लेटकर भरी पानी की गिलास को बैलेंस बनाते हुए खड़े होना और फिर लेटना इसी तरह आंख में पट्टी बांधकर केले एवं आलू को तलवार एवं कटार से काटने का उपक्रम देखकर लोग सोच में पड़ गये।इसी कड़ी में महाकाली डिसलरी द्वारा अश्वनृत्य के माध्यम से लोगों को करतब दिखाने का प्रयास किया गया जिसे देख लोग दांतो तले उंगलियाँ दबाने लगे सभी व्यायाम शालाओं के संचालकों को प्रतीक चिन्ह,श्रीफल,शाल से सम्मानित किया गया जिससे सभी अभिभूत हुये। रात्रि के 3 बजे तक चले इस कार्यक्रम को संचालित करने में नगर कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन सहित जिला प्रशासन का सहयोग भरपूर रहा। इसी तरह इस चल समारोह में बैंड एवं धमाल पार्टियों का आकर्षण भी लोगों से अछूता नही रहा। भिलाई,राजनांदगांव,बालाघाट, कटंगी,वारासिवनी सहित अनेक प्रांत के अलग-अलग कलाकारों द्वारा बैंडो की प्रस्तुती दी गई। आयोजन में अनेक सहयोगियों का एवं मीडिया कर्मियों का सहयोग रहा।
👉 click here to read complete गोंडवाना समय 👈