ऋण न देने वाले बैंक प्रबंधकों पर होगी एससी-एसटी एक्ट की कार्रवाइ
Gondwana SamayThursday, November 01, 2018
0
ऋण न देने वाले बैंक प्रबंधकों पर होगी एससी-एसटी एक्ट की कार्रवाइ
फिरोजाबाद। गोंडवाना समय। एससी-एसटी एक्ट को लेकर सीडीओ नेहा जैन ने बैंक प्रबंधकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने यह चेतावनी स्वरोजगार के लिए बैंकों में ऋण के लिए आवेदन करने वाले एससी वर्ग के लोगों को बैंकर्स द्वारा लाभ न दिए जाने पर दी है। स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण लेने के लिए एससी वर्ग के सैकड़ों आवेदन बैंकों में लंबित पडे़ हैं। सीडीओ नेहा जैन ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में आंकड़ों पर गौर किया तो गहरी नाराजगी जाहिर की। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा एससी वर्ग के लोगों के लिए संचालित विभिन्न रोजगार परक ऋण योजनाओं की सीडीओ ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान दीन दयाल उपाध्याय स्व रोजगार योजना के तहत विभिन्न बैंक शाखाओं को अग्रसारित 900 आवेदनों में से मात्र 172 पात्रों के ऋण स्वीकृति पर उन्होंने नाराजगी जताई। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की जिला प्रबंधक राजमती के अनुसार गत तीन वर्षों मात्र 896 पात्र आवेदकों को स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण जारी किया गया। जबकि इस दौरान 1450 आवेदन पत्र विभिन्न बैंक शाखाओं में ऋण जारी करने के लिए अग्रसारित हुए। समीक्षा के दौरान बैंकर्स द्वारा अग्रसारित आवेदनों को बगैर उचित कारण निरस्त करने अथवा कई माह तक लटकाने की बात सामने आने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। सीडीओ ने कहा कि बैंकर्स का यह कृत्य अनुसूचित जाति के आवेदकों के उत्पीड़न की श्रेणी में आता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञाशंकर तिवारी भी मौजूद रहीं।