Type Here to Get Search Results !

चार माह से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर, बिजली बंद थमा रहे हर महिल बिल

चार माह से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर, बिजली बंद थमा रहे हर महिल बिल

अमरपुर/डिण्डौरी/ गोंडवाना समय। सरकारी योजनाओं का हकीकत और शासकीय योजनाओं का संचालित करने वाले विभागों के कर्णधारों की जमीनी हकीकत को जानना है कि कैसे वे मनमानी करते है और ग्रामीणों को परेशान करके शासन प्रशासन के प्रति आक्र ोशित होने के लिये मजबूर करते है इसकी प्रमाणिकता यदि देखना है तो आप जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनझिर के पोषक  ग्राम रंहगी रैयत मे जाकर देख सकते है जहां पर विगत चार माह से बिलजी सप्लाई बंद है लेकिन हर महिने बिजली का बिल थमाया जा रहा है। जिसकी शिकायत अनेको बार अमरपुर सब स्टेशन को ग्रामवासियों द्वारा किया गया है लेकिन आज दिनांक तक ट्रांसफारमर को नहीं बदला गया । जिसके कारण रंहगी रैयत के लोग चार माह से अंधेरे में गुजर बसर कर रहै है। विद्युत विभाग की मनमानी के चलते  रंहगी रैयत के समस्त उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह बिजली का बिल थमाया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों मे रोष व्याप्त है। अधेंरे के कारण छात्र छात्राओं को अध्ययन मे बाधा उत्पन्न हो रही और गा्रमीणों को अंधेरे में ही जीवन यापन करना पड़ रहा है। विधानसभा चुनाव के मददेनजर जिले मे आचार संहिता लागू होने के बाद से कोई भी जनप्रतिनिधिगण इस और ध्यान नही दे रहा है, वंही ग्रामीणजनों का कहना है, कि जो विद्युत विभाग के लोक सेवक इन कार्यो के लिए जिम्मेदार है, वे क्यों इस और ध्यान नहीं दे रहै है।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.