Type Here to Get Search Results !

गोंडी धर्म भाषा संस्कृति अपनाने हेतु दिया संदेश

गोंडी धर्म भाषा संस्कृति अपनाने हेतु दिया संदेश 

अनिल उईके संवाददाता अमरवाड़ा
अमरवाड़ा (हर्रई। गोंडवाना समय। हर्रई ब्लॉक के ग्राम कोकन पिपरिया अमरवाड़ा रोड पर स्थित गोंडवाना पीस फाउंडेशन परिसर पर 21 अक्टूबर दिन रविवार को प्रकृति शक्ति फडापेन प्रतिमा की स्थापना गोंडी रीति-रिवाज परंपरा के अनुसार की गई दोपहर 12:00 बजे फडापेन स्थापना एवं महापूजन (महागोगो) किया गया । शाम को विशाल सामाजिक सम्मेलन एवं रात्रि कालीन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया सामाजिक सम्मेलन के दौरान तिरू गुलजार सिंह मरकाम ने  उपस्थित सगा जनों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने गोंडी धर्म भाषा संस्कृति को अपनाने हेतु संदेश दिया और अपनी गोंडी भाषा धर्म संस्कृति की रक्षा करने हेतु संकल्पित किया अगर हम इनकी रक्षा करेंगे तो समाज को एक नई पहचान मिलेगी इसके पश्चात अनेक बुद्धिजीवी ने  अपने उद्बोधन में समाज को एकजुट और जागरूक करने का संदेश दिया जिस पर मातृशक्ति सुगमलता धुर्वे ने उपस्थित सगाजनों को संबोधित किया इसके पश्चात रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति इंस्टीट्यूट आफ कोयान द विजन सिवनी की टीम,गुन्नुरशाही हर्रई की टीम,दिलीप बेलवंशी जागरूकता ग्रुप हर्रई  आदि टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और मनमोहक प्रस्तुति दी जिन्हें तिरू मनमोहन शाह बट्टी के द्वारा सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही 13 वा गोंडवाना महाधिवेशन जो 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया गया था उसमे जिन कार्यकतार्ओं ने अधिवेशन में सेवाएं दीये थे उन्हें भी सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और साथ ही बाहर से आये अतिथियों का स्वागत गोंडवाना की घड़ी भेट स्वरूप प्रदान कर  स्वागत किया गया बाहर से आए सगा जनों के लिए रात्रि भोज का प्रबंध आयोजक के द्वारा किया गया था जिसमें आसपास के जिलों सहित नरसिंहपुर सागर मण्डला जबलपुर भोपाल जिलो से भी सगाजन  इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए । कार्यक्रम में उपस्थित मनमोहन शाह बट्टी अतिथि के रूप में गुलजार सिंह मरकाम राजकुमार सरयाम,झमकलाल सरयाम  रामसिंह ककोडिया,  इंजीनियर विनोद बट्टी ,प्रभाकर उईके ,  शांति राज कुशराम, गंभीरी बाई उईके,श्यामा बाई धुर्वे ,सुगम लता धुर्वे, सुमनलता धुर्वे,केवलराम परतेति, मनेश कुमरे ,चंद्रमोहन कुमरे ,रावेनशाह उईके, दीपक मुराफे, राजकुमार सिरसाम करोड़ी लाल पन्द्राम ,रिझनशाह उईके ,अतरलाल उईके ,एवं समस्त क्षेत्रवासी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.