भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए आई ट्रक भरकर प्रचार सामग्री
सिवनी। गोंडवाना समय। भारतीय जनता पार्टी के जिले में भले ही प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं लेकिन चारों विधानसभा के चुनाव प्रचार को लेकर एक ट्रक भरकर सामग्री आ गई गई है। ट्रक क्रमांक एचआर 38 जी 2715 में सामग्री भरकर लाई गई है जिसमें शुक्रवार की देर शाम बारापत्थर कार्यालय में उताकर कमरे में रख दी गई है।बड़ी मात्रा में आई है प्रचार सामग्री
भाजपा कार्यालय में जो प्रचार सामग्राी रखी गई है वह बड़ी मात्रा में है। सामग्री में चिपकाने वाले बैनर पोस्टर,बिल्ला से लेकर गमछे तक बताए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग उम्मीद्ववारों व राजनैतिक दलों के द्वारा प्रचार-प्रसार में किए जाने वाले व्यय का लेखा जोखा दिए जाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं ऐसे में भाजपा कार्यालय में ट्रक भरकर लाई गई प्रचार सामग्री की कितनी संख्या है और कितने कीमत की है इसका हिसाब कौन रखेगा यह सवालों के घेरे में है।