आकांक्षा मालवी का सुयश
सिवनी । गोंडवाना समय।स्थानीय सी व्ही रमन वार्ड सिवनी निवासी शिक्षक श्री रघुवीर सिंह मालवीय एवं श्रीमती अन्नपूर्णा मालवी की सुपुत्री आकांक्षा मालवी (सुरभि) ने चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर अपना, अपने परिवारजनों, जिले का नाम रोशन किया है । यहां यह उल्लेखनीय है कि कु.आकांक्षा मालवी ने एमबीबीएस अध्यापन के दौरान विशेष योग्यता प्राप्त कर चार गोल्ड मेडल भी प्राप्त किये है । सिवनी की बेटी आकांक्षा मालवी की इस उपलब्द्धि पर रजक महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश प्रभारी अलकेश रजक, जिला अध्यक्ष एड मुकेश मालवी, जिला सचिव एड तरुण रजक, एड सुनील रुनिझा, एड दीपक रजक सहित सामाजिक बंधुओ एवं शुभचिंतको, चिकत्सा क्षेत्र से जुड़े हुये गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाए देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है ।