Type Here to Get Search Results !

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए नहीं निस्तार की सुविधा

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए नहीं निस्तार की सुविधा

सिवनी।गोंडवाना समय । चुनाव की ड्यूटी में कलेक्टर कार्यालय कैम्पस के एमसीएमस कक्ष,कंट्रोल रूम और लोकसेवा केन्द्र में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के लिए रात में निस्तार की सुविधा गायब है। रात में  तकरीबन एक दर्जन के लगभग कर्मचारी ड्यूटी  कर रहे हैं लेकिन यदि उन्हें शौच लग जाए तो उनकी मुश्किल बड़ जाती है। दरअसल लोकसेवा केन्द्र का शौचालय खूला तो हैं लेकिन वहां पर  पानी की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं है। शौच करने के बाद वहां पर सफाई तक  नहीं की गई है।  गंदगी पड़ी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर कार्यालय कैम्पस के वाहन स्टैंड  के पास जो शौचालय है उसमें ताला जड़ा रहता है यानी दोनों शौचालय निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के कोई मतलब के नहीं हैं।

पेशाबघर भी रात को हो जाता है बंद

कर्मचारी  बताते हैं  कि  कलेक्टर कार्यालय का पेशाबघर  भी देर रात  बंद  कर दिया जाता है। ऐसे में कर्मचारियों को बाथरूम करना भी  मोहताज हो जाता है। कर्मचारी बताते हैं  कि शौच लगने पर मजबूरन उन्हें बाइक से घर जाना पड़ता है या फिर इधर-उधर जाना पड़ता है। ऐसे में परिजनों की भी नींद खराब होती है और उन्हें परेशान होना पड़ता है। कर्मचारियों  ने निर्वाचन अधिकारी से ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए शौचालय के ताला खोले रखने एवं पानी की समुचित व्यवस्था कराने की  मांग  की है।


👉 click here to read complete गोंडवाना समय 👈







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.