चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए नहीं निस्तार की सुविधा
सिवनी।गोंडवाना समय । चुनाव की ड्यूटी में कलेक्टर कार्यालय कैम्पस के एमसीएमस कक्ष,कंट्रोल रूम और लोकसेवा केन्द्र में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के लिए रात में निस्तार की सुविधा गायब है। रात में तकरीबन एक दर्जन के लगभग कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन यदि उन्हें शौच लग जाए तो उनकी मुश्किल बड़ जाती है। दरअसल लोकसेवा केन्द्र का शौचालय खूला तो हैं लेकिन वहां पर पानी की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं है। शौच करने के बाद वहां पर सफाई तक नहीं की गई है। गंदगी पड़ी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर कार्यालय कैम्पस के वाहन स्टैंड के पास जो शौचालय है उसमें ताला जड़ा रहता है यानी दोनों शौचालय निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के कोई मतलब के नहीं हैं।पेशाबघर भी रात को हो जाता है बंद
👉 click here to read complete गोंडवाना समय 👈