Type Here to Get Search Results !

अमरवाड़ा में कौन बनेगा विधायक,

अमरवाड़ा में कौन बनेगा विधायक, गोंगपा से मनमोहन शाह बट्टी तो भाजपा कांग्रेस में कौन है प्रबल दावेदार 






विवेक डेहरिया संपादक व अनिल उईके संवाददाता की विशेष रिपोर्ट 

अमरवाड़ा। गोंडवाना समय। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट में एक बार फिर टिकिट आवंटन को लेकर भाजपा कांग्रेस में खींचतान चल रही है तो वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से पूर्व में विधायक रहे मनमोहन शाह बट्टी का चुनाव लड़ेंगे यह तय हो गया है तो भाजपा कांग्रेस में पार्टी में टिकिट को लेकर घमासान मचा हुआ है । अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित अमरवाड़ा विधानसभा में राजाओं का राज कांग्रेस पाार्टी के द्वारा चलाया जा रहा है और आगे भी राजशाही प्रवृत्ति के अनुसार ही चलाने के लिये कांग्रेस तैयार है लेकिन वहीं कांग्रेस के लिये वर्षों से मेहनत मशक्कत कर रहे पदाधिकारी विधायक की उम्मीदवारी के लिये दावेदारी भी जता रहे है परंतु कांग्रेस में वर्तमान विधायक कमलेश शाह को हरी झण्डी कांंग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इशारों में दे दिया है । वहीं यदि हम बात करें भाजपा की तो वहां पर वंशवाद का सिक्का चलाने की तैयारी चल रही है अर्थात वंशवाद के फेर में उलझी भाजपा और कांग्रेस एक नए चेहरे की तलाश तो है लेकिन मौका संभवतय: मिलना मुश्किल ही हैं। राजनीति के जानकारों की मानी जाएं तो अमरवाड़ा में कांग्रेस का कब्जा रहा है। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा और कांग्रेस  वंशवाद से उभर नहीं पा रही है तो फिर तीसरे मोर्चे के रूप में कौन अमरवाड़ा का विकास कर सकता है । जनता नए विकल्प की तलाश में हैं वर्तमान समय में राजघराने से संबंध रखने वाले और निवर्तमान विधायक कमलेश शाह का नाम कांग्रेस के प्रबल दावेदारो कीसूची में है तो वही भाजपा अपने पुराने चेहरे प्रेमनारायण ठाकुर को वरियताक्रम में सबसे ऊपर स्थान देकर उनके ही पुत्र उत्तम ठाकुर को ही मैदान में उतार सकती हैं लेकिन इन सबके बीच में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से वर्ष 2003 में विधायक रहे मनमोहन शाह बट्टी का 2018 में विधानसभा चुनाव के लिये नाम तय कर चुकी हैं। देश की राजधानी दिल्ली में राज कर रही आम आदमी पार्टी ने जिले की सातो विधानसभा में अपने प्रत्याशी खड़े कर रही है । राजनीतिकगलियारों से आ रही जानकारी की माने तो आप ने अमरवाड़ा से दूधिया भालावी का नाम लगभग तय कर दिया हैं। अंतिम कड़ी में भाजपा से हाईकमान को भेजे नामों में और रायशुमारी में उत्तम ठाकुर पिता प्रेमनारायण ठाकुर और नए चेहरे के रूप मे सुजानसिंह ठाकुर का नाम प्रबल दावेदारो में है तो वहीं अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्षा सुश्री अनुसूईया उईके का नाम भी पैनल में गया है । उल्लेखनीय है कि अमरवाड़ा में भाजपा से टिकिट  के लिए प्रबल दावेदारी बनाये सुजान सिंह ठाकुर जो की भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य है ने भोपाल दरबार में यह मांग रखी की पार्टी यदि उन्हे प्रत्याशी घोषित नहीं करती तो कोई बात नही लेकिन उत्तम ठाकुर को  टिकिट ना देकर उनके पिता प्रेमनारायण ठाकुर को प्रत्याशी घोषित करे । यह भी स्पष्ट किया की उत्तम ठाकुर जनाधार ठीक नहीं है ऐसे में पेंच यह फंसता नजर आ रहा है कि भाजपा यदी उत्तम ठाकुर के नाम पर मुहर लगाती है तो कलह की स्थिती निर्मित हो सकती है।

मनमोहन शाह बट्टी 39125 मत लेकर बने थे विधायक तो 2008 में 437 से हारे थे 

गोंगपा को मिले थे 1153

टिकिट वितरण के साथ साथ भाजपा और कांग्रेस के लिये चुनौती वाली बात यह भी है कि इन दोनो सीटो पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का भी खासा प्रभाव रहा है क्योंकि 2003 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से मैदान में उतरे मनमोहन शाह बट्टी ने 39125 मत लेकर विधायक की सीट पर कब्जा जमाया था जबकि  भाजपा को 28749 मिले और कांग्रेस पार्टी 27549 कांग्रेस को मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही थी । हालांकी वर्ष 2008 के बाद से पिछले चुनावो में  गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में विभाजन हो गया था और तब  मनमोहन शाह बट्टी ने गोंगपा से अलग होकर चुनाव लड़ा था उसके वर्ष 2013 में उन्होंने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी बनाया था और उसी से चुनाव भी लड़ा था । मनमोहन शाह बट्टी ने वर्ष 2008 के चुनाव में 36288 जबकी  कांग्रेस से बगावत कर चुके प्रेमनारायण ठाकुर जिन पर भाजपा ने दांव लगाया जहां ये 36725 मत लेकर जीते तो लेकिन हार जीत का अंतर मात्र 437 रहा वहीं कांग्रेस पार्टी 35595 मत प्राप्त कर पुन: तीसरे स्थान पर रही थी वहीं जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को महज 1153 वोट ही मिले ।

2013 में राजा कमलेश शाह बने विधायक 

इसी प्रकार 2013 के चुनाव में भी अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव मनमोहन शाह बट्टी को 46379 मत मिले कांग्रेस से मैदान में उतरे  कमलेश शाह ने 55684 मत प्राप्त कर विधायक बने इस बार  प्रेमनारायण ठाकुर के पुत्र उत्तम ठाकुर ने भाजपा से चुनाव लड़ा और वे 51621 मत लेकर हार गए थे । अमरवाड़ा विधानसभा में लगातार वर्ष 2003 में कांग्रेस तीसरे स्थान पर आ रही थी वह सीधे विजयश्री प्राप्त कर पहले स्थान में आ गई थी  और दूसरे स्थान पर भाजपा पहुंची तो वहीं मनमोहन शाह बट्टी जो कि वर्ष 2008 में दूसरे स्थान पर थे वह वर्ष 2013 के चुनाव में तीसरे स्थान पर पहुंच गये थे उस समय भी गोंगपा और अभागोपा ने अलग अलग चुनाव लड़ा था परंतु वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में गोंगपा एक मंच पर आ गई है इस आधार पर एक होकर चुनाव लड़ेगी स्वयं मनमोहन शाह बट्टी गोंगपा की टिकिट पर अमरवाड़ा विधानसभा में मैदान उतरेंगे । भाजपा कांग्रेस में अभी स्थानीय स्तर पर रायशुमारी हुई तो इसके बाद टिकिट के लिये भोपाल व दिल्ली तक नेतागिरी होने की चर्चा चल रही है । भाजपा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रांतीय स्तर पर नेताओं की परिक्रमा टिकिट के लिये भाजपा कांग्रेस में घमाशान मचने के चांस है ।

त्रिकोणीय संघर्ष से जीतकर बनेगा विधायक 

 अमरवाड़ा विधानसभा में लगभग 70 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग का बाहुल्य है।  इस सीट में चुनावी समीकरण त्रिकोणीय संघर्ष के रूप होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। जिसमें भाजपा-कांग्रेस और गोंगपा शामिल रहेगी । विधानसभा चुनाव के मदे्नजर जिले की जुन्नारदेव विधानसभा सीट में अमरवाड़ा जैसे हालात बन रहे हैं। इस बार कांग्रेस के विधायक के लिये हर्रई नगर पंचायत में हुये भ्रष्टाचार का मामला सहित क्षेत्र में अनदेखी उनके लिये मुद्दा बन सकता है तो वहीं भाजपा के लिये वंशवाद का और सरकार रहने के बाद भी आदिवासियों को योजनाआें का लाभ दिलाने में पीछे संगठन के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में सक्रिय नहीं रहे है इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है । अमरवाड़ा विधानसभा को जीतने का लक्ष्य बनाकर लगातार काम कर रहे मनमोहन शाह बट्टी का चुनावी प्रदर्शन इस बार त्रिकोणीय संघर्ष के रूप में सामने आ सकता है हालांकि परिणाम आने पर खुलासा हो जायेगा कि मतदाताओं ने वर्ष 2018 के लिये किसे विधायक बनाकर अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनाने में अपनी भूमिका निभाया है लेकिन कांग्रेस, भाजपा और गोंगपा इस बार अमरवाड़ा विधानसभा में ऐड़ी चोटी का जोर लगाने का प्रयास कर रही है ।


अमरवाड़ा में अटक गया गोंगपा कांग्रेस का गठबंधन

राजनैतिक सूत्रों की माने तो इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बनने के बाद से ही उनके अपने गृह जिले में राजनैतिक ताकत में बढ़ते हुये कांग्रेस का वोट को कम करने का काम निरंतर कर रही है जिससे कांग्रेस को पूरे प्रदेश में नुकसान उठाना पड़ा यहां तक वर्ष 2003 में कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा और आज भी कांग्रेस सत्ता की कुर्सी के लिये पूरा जोर लगा रही है वहीं कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष छिंदवाड़ा से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री को बनाया है तो उनकी पूरी इज्जत चुनाव जिताने के लिये लगी हुई । कांग्रेस और गोंगपा का गठबंधन को लेकर बैठके तो हुई है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला । कमलनाथ कांग्रेस के सीटिंग एमएलए को नहीं हटाना चाहते है और गोंगपा के मनमोहन शाह के लिये अमरवाड़ा सीट छोड़ने पर ही मध्य प्रदेश में गठबंधन करने के लिये तेयार हुई थी परंतु कमलनाथ व कांग्रेस की जिद के कारण गोंगपा और कांग्रेस में गठबंधन अब हो जाये कुछ नहीं कहा जा सकता है अभी कांग्रेस गोंगपा नेताओं के संपर्क मेें है कि कांग्रेस गोंगपा साथ में मिलकर गठबंधन करके चुनाव लड़े । जिस तरह से गोंगपा धीरे धीरे अपने उम्मीदवार मध्य प्रदेश में तय करने के लिये अंतिम रूप में पहुंच गई है तो कांग्रेस और गोंगपा का गठबंधन का समीकरण कहीं से कहीं तक होने का नजर नहीं आ रहा है ।


अमरवाड़ा में 1967  से 2013 तक का इतिहास

विधान सभा क्षेत्र 218 अमरवाड़ा/123-अमरवाड़ा

वर्ष 1967  कुल मतदाता  - 57934 वैध मत -12585 प्रतिशत - 24.37


क्र. अभ्यर्थी का नाम दल सम्बध्दता प्राप्त मत
उदयभान शाह कांग्रेस 1718
जगनलाल कारेलाल निर्दलीय 844
जीवनसिंह निर्दलीय 928
शंकरसिंह ठाकुर जनसंघ 5392
ठा.हनुमान शाह प्र.सो.पा. 703


वर्ष 197  कुल मतदाता - 64817 वैध मत -19353 प्रतिशत - 30.01

क्र. अभ्यर्थी का नाम दल सम्बध्दता प्राप्त मत

उदयभान शाह कांग्रेस 12210
शंकर सिंह ठाकुर निर्दलीय 1963
हनुमान शाह जनसंघ 3230


वर्ष 1977 कुल मतदाता - 64068 वैध मत -14569   प्रतिशत -24.05


क्र. अभ्यर्थी का नाम दल सम्बध्दता प्राप्त मत
ठाकुर हनुमान शाह निर्दलीय 1084
दक्कनशाह ठाकुर कांग्रेस 6564
पतिराम परतेती निर्दलीय 730
शंकर सिंह ठाकुर जनता पार्टी 6191


वर्ष 1980  कुल मतदाता -70404  वैध मत -16067    प्रतिशत - 24.07

क्र. अभ्यर्थी का नाम दल सम्बध्दता प्राप्त मत

प्रेमनारायण ठाकुर कांग्रेस 12755
शंकर सिंह ठाकुर भा.ज.पा. 3312


वर्ष 1985 कुल मतदाता - 81117 वैध मत - 22803 प्रतिशत - 29.47

क्र. अभ्यर्थी का नाम दल सम्बध्दता प्राप्त मत

सुखलाल उइके निर्दलीय 257
छिद्दीलाल इरपाची निर्दलीय 1185
बीरबल सेलाम भा.ज.पा. 6834
शैलकुमारी देवी कांग्रेस 14527




कुल  मतदाता - 104103 वैध मत -34574 वर्ष 1990  प्रतिशत -34.79

क्र. अभ्यर्थी का नाम दल सम्बध्दता प्राप्त मत

ईश्र्वरदास परतेती निर्दलीय 179
गौराबाई निर्दलीय 672
छिध्दीलाल ईरपाची निर्दलीय 1870
नैनसुख परतेती निर्दलीय 421
पतीराम अमरलाल थावरा निर्दलीय 775
प्रेमनारायण ठाकुर निर्दलीय 9745
मेहमानशाह उइके भा.ज.पा. 10862
शेषराव उइके निर्दलीय 336
शैलकुमारी देवी इं.ने.का. 8999
१० शौकीलाल पहलवान भा.क.पा. (मा) 278
११ सेवकराम उइके दूरदर्शी 429



वर्ष 1999 कुल मतदाता - 113229 वैध मत -46384  प्रतिशत - 42.81

क्र. अभ्यर्थी का नाम दल सम्बध्दता प्राप्त मत

धनपालशाह मेहमानशाह उइके निर्दलीय 143
प्रेमनारायण ठाकुर इं.ने.का. 28381
बिसनसिंह उइके जनता दल 1776
महतराम इवनाती ब.स.पा. 740
लालदास उइके भा.ज.पा. 15344



वर्ष 1998 कुल मतदाता - 121514 वैध मत - 65637    प्रतिशत 54.01

क्र. अभ्यर्थी का नाम दल सम्बध्दता प्राप्त मत
जुधिया प्रसाद भलावी भारतीय जनता पार्टी 20812
प्रेमनारायण ठाकुर इंडियन नेशनल कांग्रेस  41870
महेश धुर्वे जनता दल 2659
पूनाराम धुर्वे निर्दलीय 233
रूपलाल भलावी निर्दलीय 63


वर्ष 2003  कुल मतदाता - 144742 वैध मत- 104791   प्रतिशत - 71.80


क्र. अभ्यर्थी का नाम दल सम्बध्दता प्राप्त मत
प्रेमनारायण ठाकुर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 27594
हुकुमसिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी 28749
मनमोहन शाह बट्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 39125
हनुमान शाह इरपाची निर्दलीय 3455
हरलाल उइके निर्दलीय 5868



वर्ष २००8 कुल मतदाता- 170983 वैध मत - 12129016   प्रतिशत -75.45


क्र. अभ्यर्थी का नाम दल सम्बध्दता प्राप्त मत
श्री कुवर कमलेश शाह इंडियन नेशनल कांग्रेस 35595
श्री प्रेमनारायण ठाकुर भारतीय जनता पार्टी 36725
श्री सुखदयाल कुमरे बहुजन समाज पार्टी 2293
सुश्री संतोषी उइके समाजवादी पार्टी 678
श्री खेमचंद बरकड़े लोक जनशक्ति पार्टी 499
श्री छोटेलाल ठाकुर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 1153
श्री मनमोहन शाह बट्टी राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी 36288
श्री रामभरोस उइके गोंडवाना मुक्ति सेना 1817
श्री अन्नेसरी निर्दलीय 1085
१० श्री जीवन शाह सल्लाम निर्दलीय 1455
११ सुश्री नीतू भलावी निर्दलीय 1587
१२ श्री राजू उइके निर्दलीय 2433
१३ श्री रामेश्वर उइके निर्दलीय 7498


वर्ष 2013   कुल मतदाता 216148वैध मत - 171501 प्रतिशत - 79.34


क्र. अभ्यर्थी का नाम दल सम्बद्धता प्राप्त मत
श्री उत्तम प्रेमनारायण ठाकुर भारतीय जनता पार्टी 51621
श्री कमलेश शाह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 55684
श्री जुधिया प्रसाद भलावी ब.स.पा.      3660
श्री मनमोहन शाह बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी 46379
श्री शांती राज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 2062
श्री सुशील अहके समाजवादी पार्टी 1387
श्री देवेन्द्र कुमार नर्रे निर्दलीय 5092
श्री मदन उईके निर्दलीय 1994
श्री सियालाल उईके निर्दलीय 3632






👉 click here to read complete गोंडवाना समय 👈












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.