लोजपा का उद्देश्य एनडीए गठबंधन को मजबूत करना- सुनील डोंगरे
केवलारी विधानसभा से संभावित प्रत्याशी की चर्चा
छपारा। गोंडवाना समय। सुनील डोंगरे, प्रदेश सचिव, लोक जनशक्ति पार्टी मध्यप्रदेश और केवलारी विधानसभा से लोजपा के संभावित प्रत्याशी ने बताया किकुछ दिनों से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हर छोटी-बड़ी पार्टियों में टिकिट को लेकर गुटबाजी, टिकिट की लालसा में एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में चले जाना चुनाव में आम बात है। लोक जनशक्ति पार्टी केन्द्र में गठबंधन में है और लोजपा का उद्देश्य एनडीए को मजबूत करना है,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनें, इसके लिए लोक जनशक्ति पार्टी हमेशा प्रतिबद्ध है। लोक जनशक्ति पार्टी ने राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के समर्थन में काम किया है और भारी बहुमतों से बीजेपी सत्ता में आई है। लोक जनशक्ति पार्टी ने जिस पार्टी का समर्थन किया है सरकार उसी की बनी है और मणिपुर और बिहार सरकार में लोजपा के सदस्य मंत्री भी हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा को लेकर जो भी फैसला होगा, लोजपा के शीर्ष नेताओं के द्वारा तय होगा, मध्यप्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी सक्रिय है। जिला-सिवनी की केवलारी विधानसभा से जहां पर 25 वर्षों से बीजेपी के विधायक नहीं हैं, वहां से लोक जनशक्ति पार्टी मजबूत स्तिथि में है। जहां से चुनाव लड़ने या न लड़ने का फैसला संसदीय वोर्ड तय करेगा, हमारा उद्देश्य लोक जनशक्ति पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाकर मजबूत करना है और लोक जनशक्ति पार्टी का उद्देश्य एनडीए के गठबंधन धर्म को बखूबी निभाना है। लोक जनशक्ति पार्टी जो फैसला लेगी हमें सर्वमान्य होगा।