Type Here to Get Search Results !

तामिया ब्लॉक के ग्राम लहगड़ुआ में फड़ापेन प्रकृति शक्ति की हुई स्थापना

गोंडवाना समय रिपोर्टर-अनिल उईके

तामिया ब्लॉक के ग्राम लहगड़ुआ में फड़ापेन प्रकृति शक्ति की हुई स्थापना 

तामिया । गोंडवाना समय।  परासिया  रोड पर स्थित तामिया ब्लॉक की पंचायत लहगडुआ में रविवार 14 अक्टूबर को फड़ापेन की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई जिसे भुमका मानसिंह इनवाती दादा ने गोंडी रीति-रिवाज के अनुसार पूजन प्रक्रिया संपन्न करवाया । यजमान गेंदलाल अहके और उनकी पत्नी ने भी पूजन किया विगत चार माह पूर्व स्थापित विशाल हनुमान प्रतिमा के समीप यह फड़ापेन को गोंडी रीति-रिवाज से स्थापित किया गया । मेन रोड  के समीप बाबूजी का आम का बगीचा क्षेत्र में होने वाले धार्मिक आयोजन के भुमका और उनकी उनके सहयोगियों के द्वारा  पूजन करने के बाद कार्यक्रम शुरू किया गोंडी रीति-रिवाज के अनुसार गोंगों (पुजा)में सगाजनों ने शामिल होकर पूजन किया प्रतिमा स्थापना के बाद महाप्रसाद भंडारा का आयोजन भी हुआ । उसके पश्चात गोंडी गीत गायन, गोंडी नृत्य और रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किए गए कार्यक्रम आयोजक गेंदलाल अहके, सुनील अहके ,पूर्व सरपंच सुधीर अहके, बद्री प्रसाद, मोहित अहके, पियूष अहके और सरपंच कृष्णा अहके मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

जिले की सबसे बड़ी फडापेन प्रतिमा

लहगडुआ  में स्थापित फड़ापेन की विशाल संगमरमर की प्रतिमा को जबलपुर से बनवाकर बुलाया गया है । छिंदवाड़ा जिले में स्थापित यह सबसे बड़ी फड़ापेन की प्रतिमा है । जिसको देखने और पूजन करने क्षेत्रवासियों सहित बड़ी संख्या में सगाजन आयोजन स्थल पहुंचे किसी भी स्थान पर हनुमान और फडापेन की प्रतिमा मात्र 20 फीट की दूरी में स्थापित होने वाला यह पहला और मुख्य स्थल बन गया है । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने सगाजनों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सन्देश दिया की अपने गोंडी धर्म संस्कृति को बचाने और इससे  जुडकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया वहीं आदिवासी समाज में होने सामाजिक कुरीतियों से बचते हुए अन्य समाजों के कुछ व्यक्तियों द्वारा किए जाने वाले शोषण और अत्याचार दुर्व्यवहार का प्रतिकार करने आवाह्न किया गया।

👉 Click here to read complete गोंडवाना समय👈




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.