गरीबों के आवासों में घटिया निर्माण, गड़बड़ी छिपाने मीडिया में पाबंदी
फोटो खींचने वालों को धमकाते हैं मोन्टे कार्लो के इंजीनियर राकेश रोशन
सिवनी। गोंडवाना समय।शहर के आवासहीन और गरीबों के लिए करोड़ों की लागत से शहर से छह किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बींझावाड़ा के अंतर्गत बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में गुणवत्ता की अनदेखी कर भारी गड़बड़ी की जा रही है। इस गड़बड़ी को छिपाने के लिए मीडिया पर पाबंदी लगाई जा रही है और निर्माणधीन आवासों की फोटो खींचे जाने पर कम्पनी के इंजीनियर द्वारा धमकाया जा रहा है। साफ कहा जा रहा है कि कम्पनी के मालिक और नगरपालिका के सीएमओं ने मीडिया के परिसर में घुसने और फोटो खींचने पर पाबंदी लगाई है। हालांकि नगरपालिका सिवनी के सीएमओ उनके द्वारा पाबंदी लगाए जाने की बात से साफ इंकार कर दिया है।