Type Here to Get Search Results !

विजया बैंक में मनाया गया 88 वां स्थापना दिवस

विजया बैंक में मनाया गया 88 वां स्थापना दिवस

सिवनी। गोंडवाना समय।
विजया बैंक  सिवनी  शाखा में बैंक का 88 वां स्थापना दिवस बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सौरभ यादव की अध्यक्षता में मनाया गया। बैंक की स्थापना 23 अक्टूबर 1931 में हुई थी। इस सादे समारोह में शहर के वरिष्ठ एवं हितग्राहियों उपस्थित रहे। बैंक के ग्राहकों एवं हितग्राहियों ने बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सौरभ यादव एवं स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए बैंक के फाउंडर चेयरमैन एबी शैटी आधुनिक विजया बैंक के मुख्य शिल्पकार मुलकी सुंदरम शैटी की छाया चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उपस्थित अतिथियों ने शाखा प्रबंधक के नेतृत्व में बैंक के सभी कर्मचारियों का बैंक से संबंधित खाता धारकों एवं लोगों के साथ मधुर व्यवहार कार्यकुशलता की सराहना की। शाखा प्रबंधक सौरभ यादव बताया कि बैंक की कपूरथला ब्रांच की अब तक की कुल जमा राशि 33 करोड़ रुपए की है एवं ऋण मांग 22 करोड़ बतायी, विजया बैंक देश में अग्रणी एवं अन्य बैंकों की अपेक्षा करोड़ों के मुनाफे में चल रही है ।
जिसमें विजया बैंक के कर्मचारी अधिकारी एवं ऋणी सदस्य एवं अमानत दारो का योगदान रहा है एवं आशा करते हैं कि हम वह हमारा बैंक देश की सेवा में कंधे से कंधा मिलाकर आर्थिक नियोजन को ऊंचाइयों प्रदान करेगा कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के साथ साथ बैंक के स्टाफ विजया बैंक सिवनी शाखासहायक शाखा प्रन्धक श्री आशीष दोईफोड़े, लिपिक श्री विकास यादव, चपरासी मनोज साहू एवं रतन ठाकुर, प्रतिष्टित ग्राहक श्री अरुण यादव, श्री शंकर साहू, श्री संजय सनोडिया, श्री रंजीत खरे एवम श्री उदित कपूर जी, श्री नितिन नेमा जी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.