20 जनवरी 2019 को छिंदवाड़ा में युवक युवती परिचय सम्मेलन
गोंड समाज महासभा के तत्वाधान में होगा भव्य प्रांतीय सम्मेलन
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय। गोंड समाज महासभा के आगामी कार्यक्रमों की योजना व संगठन का उद्देश्य समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रयास आदि अन्य विषयों पर विचार-मंथन कर निर्णय करने के लिये आवश्यक बैठक का आयोजन छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय मेें सेवानिवृत प्राचार्य तिरू सी एस परतेती जी के निवास (फटाका गोदाम के सामने सिवनी प्राण मोती वार्ड नं० 10 में गोंड समाज महासभा म प्र की प्रांतीय बैठक प्रकृति शक्ति बड़ादेव की सुमरनी करते हुये शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही आगामी 20 जनवरी 2019 को दूसरा प्रांत स्तरीय अधिवेशन एवं युवक-युवती परिचय सम्मलेन जिला छिंदवाड़ा में भव्यता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिये बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों से सुझाव आमंत्रित करते हुये कर रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। प्रांतीय अधिवेशन में हर जिला कमेटी की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट, उपलब्धियां प्रस्तुत करना, युवक-युवतियोंं के बायोडाटा व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर लेख समय पर भेजे, पत्रिका प्रकाशन का सम्पूर्ण व्यय सभी जिलों द्वारा वहन किया जाना तय हुआ है, अधिक से अधिक संख्या में पधारने हेतु प्रचार प्रसार किया जावे आदि।
बैठक में ये रहे मौजूद
उक्त बैठक की अध्यक्षता माननीय तिरू बी एस परतेती जी प्रदेश अध्यक्ष ने किया । इस अवसर पर प्रदेश सह सचिव कौशल सिंह पोर्ते, के एस उरेर्ती जिलाध्यक्ष दमोह, जाहर सिंह पोर्ते जिलाध्यक्ष गोकास दमोह, एम एस धुर्वे जिलाध्यक्ष, सुरेश तेकाम जिला उपाध्यक्ष नरसिंहपुर, दिनेश इवने जिलाध्यक्ष , मर्सकोले जिला सचिव हरदा, एम एस तेकाम जिलाध्यक्ष जबलपुर, एम एस वटटी नगर अध्यक्ष जबलपुर, चित्तौड़ सिंह कुशराम जिलाध्यक्ष सिवनी, मनोज सैयाम कानूनी सलाहकार सिवनी, राधेलाल मर्सकोले जिलाध्यक्ष बालाघाट, ज्ञानसिंह उइके ब्लाक अध्यक्ष परसवाड़ा, महेन्द्र सिंह कुमरे जिलाध्यक्ष कोयतोड गोंडवाना महासभा नरसिंहपुर, जानकी प्रसाद मरावी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दमोह, सीताराम सोयाम जिला सचिव दमोह, राजाराम सोयाम कोषाध्यक्ष, मुन्शीलाल तेकाम ब्लाक उपाध्यक्ष तेन्दूखेडा, रामकुमार परस्त्ते ब्लाक सचिव तेन्दूखेडा दमोह शिवकुमार मरकाम जिलाध्यक्ष छिंदवाड़ा,अगहनशाह उइके कार्यवाहक जिलाध्यक्ष छिंदवाड़ा, लाल सिंह भलावी नगर अध्यक्ष छिंदवाड़ा, गणेश प्रसाद उइके ब्लाक अध्यक्ष पॉढुर्ना, महेश सराटी ब्लाक अध्यक्ष छिंदवाड़ा, संजय ध्रुर्वे ब्लाक अध्यक्ष तामिया, नारायण परतेती ब्लाक अध्यक्ष अमरवाड़ा,स्वीकारशाह ध्रुर्वे ब्लाक अध्यक्ष हर्रई, विजय कुशरे अध्यक्ष भवन निर्माण समिति, शशि परतेती शिक्षिका, व जिला/ब्लाक/नगर/ग्राम कमेटी पदाधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। अंत में कार्यक्रम के प्रचार प्रसार सामाग्री ( कार्यक्रम की अपील/आह्वान/बायोडाटा फार्म) का विमोचन व वितरण किया गया।
Very nice coverage.....
ReplyDelete