Type Here to Get Search Results !

बांकी और सागर की तीन आंगनबााड़ी कार्यकर्ताओं की 15 दिन का वेतन कटा

खबर का असर--

बांकी और सागर की तीन आंगनबााड़ी कार्यकर्ताओं की 15 दिन का वेतन कटा

गोंडवाना समय की खबर के बाद कार्रवाई

सिवनी। गोंडवाना समय। 
शासन द्वारा सेलरी बढ़ाए जाने के बावजूद आॅगनबाड़ी  केन्द्र के संचालन में लापरवाही बरतने की खबर गोंडवाना समय द्वारा प्रकाशित  किए  जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम एवं परियोजना अधिकारी  द्वारा तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जवाब-तलब करने के बाद असंतुष्ट होने पर 15-15 दिन का वेतन काट दिया है। गौरतलब है कि सितंबर माह में जब गोंडवाना समय की टीम पोतलपानी गांव गई थी उसी दरमियान बांकी गांव की दोनो आंगनबाड़ी और सागर गांव की आंगनबाड़ी ा11 बजे तक बंद थी। तीनों आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिकाऐं गायब थी। बांकी की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का साफ कहना था कि उनके यहां पर जरूरी कामकाज के कारण उन्हें देर हो गई थी। वहीं सागर  की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने घर  में मिली थी और वे भी घर के कामकाज के चलते आंगनबाड़ी न खोले जाने की बात कही थी। हम बता दें कि बांकी की आंगनबाड़ी तो देर से सही लेकिन खुल गई थी लेकिन सागर की पूरे दिन बंद  रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेकर गोंडवाना समय ने महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम एवं परियोजना अधिकारी के संज्ञान में लाते हुए खबर प्रकाशित किया था जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया था जिसमें उनका जवाब असंतोषजनक पाए जाने के बाद तीन आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं  की  15-15 दिन का वेतन काट दिया गया है।

और भी आंगनबाड़ी बरत रही लापरवाही-

हम बता दें कि शहर और गांव की कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताऐं ऐसी हैं जो कि समय पर आंगनबाड़िया नहीं खोल रही है। वहीं कई जगह बच्चों को पोषण आहर तक नहीं बांटा जा रहा है। ऐसी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर औचक निरीक्षण कर अधिकारी कार्यवाही करें ताकि ये शासन के नियमों की धज्जियां न उड़ा
सकें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.