Type Here to Get Search Results !

गोंडवाना समय 15 अक्टूबर 2018

सिवनी-छिन्दवाड़ा सीमा पर 42 लाख रुपए की चाँदी जप्त


सिवनी। गोंडवाना समय
चुनाव के चलते वाहनों की चल रही सघन चैकिंग के दौरान सिवनी-छिंदवाड़ा बार्डर पर एसएसटी की टीम ने इनोवा वाहन से लगभग 42 लाख रुपए कीमत की 107 किलो चांदी के जेवर जप्त किए हैं। 
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश जाटव ने बताया है कि छिंदवाड़ा के छापाखाना निवासी अरविंद सोनी सिवनी शहर के एक सराफा व्यवसायी के यहां से 107 किलो चांदी के  जेवर लेकर अपनी इनोवा वाहन में लेकर छिंदवाड़ा की ओर गत दिवस जा रहे थे उसी दरमियान समसवाड़ा के समपी एसएसटी की टीम ने जांच के दौरान 42 लाख रुपए कीमत की चांदी  के जेवरात जब्त किए हैं। एसडीएम और पुलिस की मौजूदगी में जाँच के बाद मामला आयकर को सौंप दिया गया।

और यहां भी  कार्रवाई-
राजगढ़ जिले में 2 पिस्टल एक मैगजीन तथा 15 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये गये हैं। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। सिंगरौली-बैढ़न कोतवाली थाना अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी कर इंडिका कार क्रमांक वढ-64 फ-7904 को चैकिंग के दौरान रोकने पर वाहन चालक वाहन खड़ा कर भाग गया। वाहन से एक लाख रुपए की 162 लीटर देशी एवं विदेशी शराब जप्त की गयी। इंडिका कार को राजसात करने की कार्यवाही की जाकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जमा कराये गये 99 हजार से अधिक शस्त्र
 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  व्हीएल कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिये 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2018 तक 503 अवैध हथियार जप्त किये गये हैं और 99 हजार 549 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं। इसी दौरान 7 हजार 39 गैर जमानती वारंट तामील कराये गये हैं और 14 हजार 775 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 5 लाख 12 हजार 91 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से कुल 4 लाख 81 हजार 505 प्रकरण में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण के पंजीबद्ध 4 लाख 05 हजार 74 प्रकरण में से 3 लाख 89 हजार 903 प्रकरण में और निजी सम्पत्ति विरूपण के पंजीबद्ध 1 लाख 7 हजार 17 प्रकरण में से 91 हजार 602 प्रकरण में कार्यवाही की गई है। इस दौरान प्रदेश में वाहनों के दुरूपयोग के 1770 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

👉 Click here to read complete गोंडवाना समय 👈



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.