Type Here to Get Search Results !

गोंडवाना समय15 अक्टूबर 2018


नदी, धरती और बांध हमारा,
 प्यासे भी हम यह तो अन्याय है: रघुवीर अहरवाल

और भाजपा के नेताओं को वर्तमान चुनाव में ही सबक सिखाया जाये

सिवनी। गोंडवाना समय। जिले की प्रमुख नदी बैनगंगा हमारे जिले की धरती से निकलती है, हमारे ही जिले के भीमगढ़ में इस नदी पर विशाल बांध बनाया गया है, ताकि इसके पानी से जिले की पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान हो, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। सिवनी को प्यासा रखकर इसका अधिकांश पानी बालाघाट को दिया जा रहा है। इस तरह नदी, धरती और बांध हमारा, प्यासे भी हम, यह तो सरासर अन्याय है। इस अन्याय को तत्काल समाप्त कर सिवनी को पर्याप्त पेयजल दिया जाये। उक्ताशय की मांग करते हुये रविदास शिक्षा मिशन के अध्यक्ष रघुवीर अहरवाल ने बताया कि आज से करीब 45 साल पहले जिले के दूरदर्शी नेताओं ने जिले के भविष्य को देखते हुये मुंडारा से निकलने वाली बैनगंगा नदी पर भीमगढ़ गांव के पास एक विशाल बांध बनवाया था। इस तरह उनकी सोच थी कि भविष्य में इस बांध से जिले कोे आवश्यकता अनुसार पानी मिल सके लेकिन जिले के चालाक नेताओं ने भीमगढ़ बांध का अधिकांश पानी बालाघाट को देना मंजूर कर सिवनी की जनता को धोखा दिया। भीमगढ़ बांध से सिवनी नगर सहित अनेक गांव को पेयजल प्रदाय करने हेतु भारी भरकम जलावर्धन योजना लागू हुई, जिसमें कथित नेताओं ने जमकर लूटपाट किया। घटिया पाईप डाले गये जो आज भी समस्याग्रस्त हैं। इस योजना के बाद भी सिवनी नगर सहित अनेक गांव को पर्याप्त पानी की बात तो छोड़िए जरूरत का पानी भी नहीं मिल रहा है। अच्छी बारिश होने के बाद भी नगर के कई क्षेत्र पेयजल से वंचित रहते हैं। जल कर देने के बाद भी नागरिकों को कभी पांच से दस मिनट पानी मुश्किल से मिलता है, कहीं कहीं यह भी नहीं मिल पाता।



👉 Click here to read complete गोंडवाना समय 👈







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.