प्रकृति शक्ति स्थल घोपतपुर बना आस्था का केन्द्र
डिंडौरी। गोंडवाना समय।
गाड़ासरई, जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम घोपतपुर में प्रकृति शक्ति पूजन का केन्द्र है, वंहा के भुमका धमार्चार्य से हमारे संवाददाता ने धार्मिक स्थल के संबध में जानकारी ली शक्ति केन्द्र में ग्रामीण क्षेत्र से महिलाऐ पुरूष अपनी मनोकामना पूर्ण करने भारी संख्या में आते है। जानकारी में बताया गया है, कि प्रकृति शक्ति केन्द्र में पांच कलश ज्योति जलाई जाती है। उक्त स्थल में एक वैद्य भी रहता है, जो हर बीमारी जैसे कैसंर टी.वी. लकवा मिर्गी, बावासीर पथरी व अन्य बिमारियों का भी इलाज प्राकृतिक जड़ी बूटी से किया जाता है। यहा पर चैत माह में प्रकृति शक्ति के नाम पर पांच ज्योति कलश जलाई जाती है एंव सात ज्योति कलश मातृ शक्ति के नाम पर साथ ही जवारा फुलवारी बोया जाता है। आदिवासी बाहुल्य जिला डिण्डौरी में ऐसे अनेको प्रकृति शक्ति स्थल है जंहा पर लोग दूर दराज से अपनी समस्याओं को लेकर आते है और उनकी समस्या का निदान होता है। प्रकृति शक्ति स्थल घोपतपुर के समीप ही प्राचाीन पुरातत्व धूरी डोंगरी नामक स्थान है जंहा पर दूर दूर से हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग व अन्य लोग भी आते है।