संवेदनशील मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण तो राजनैतिक विज्ञापनों के लिये लेना होगा अनुमति
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल चंद डाड व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के लिये संवेदनशील एवं बल्लरेवल मतदान केन्?द्रों का औचक निरीक्षण का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान एसपी श्री विवेकराज सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे । विधानसभा क्षेत्र बरघाट के बोरीकला मतदान केन्द्र के मतदाताओं से समक्ष में चर्चा की गयी एवं मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2018 मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल का निरीक्षण भी किया गया । मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान एडीएम श्रीमती रानी बाटड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खांडेल, एसडीएम श्री हर्ष सिंह, सहायक आयुक्त श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम, ईई पीडब्ल्यू डी श्री लखेरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये । इसी तरह विधानसभा निर्वाचन 2018 के मददेनजर मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की बार्डर का भी संयुक्त निरीक्षण पुलिस, लोक निर्माण विभग सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाकर किया गया है एवं आवश्यक जांच टीम लगाये जाने हेतु संबंधितों को निर्देश दिये गये । राजनीतिक विज्ञापन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे केबल, टीवी टेलीविजन वीडियो वैन, सिनेमाघरों, सोशल मीडिया एवं इंटरनेट आदि में दिखाने के पूर्व इसका सर्टिफिकेशन जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी से करवाना अनिवार्य होगा बीते दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रभारियों / प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही बैठक में नोडल अधिकारियों द्वारा आगामी निर्वाचन के मद्देनजर प्रमुख रूप से सुविधा एप के माध्यम से राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति, मीडिया प्रमाणन एवं पेड न्यूज के साथ निर्वाचन व्यय के संबंध में जानकारियां उपलब्ध कराई गई । किसी भी राजनीतिक विज्ञापन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे केबल, टीवी टेलीविजन वीडियो वैन, सिनेमाघरों, सोशल मीडिया एवं इंटरनेट आदि में दिखाने के पूर्व इसका सर्टिफिकेशन जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी से करवाना अनिवार्य होगा । जिसके लिए पंजीकृत दलों को 3 दिन तथा अपंजीकृत राजनीतिक दलों को प्रसारण के दिन पूर्व 7 दिन पूर्व अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में डीवीडी तथा स्क्रिप्ट की दो प्रति में निर्माण व्यय तथा प्रसारण में होने वाले खर्च के साथ प्रस्तुत करने होंगे । जिसे समिति द्वारा अवलोकन उपरांत प्रमाणीकरण देने पर ही प्रसारित किया जा सकेगा।