Type Here to Get Search Results !

गोंडवाना समय 14 अक्टूबर 2018

5 हजार 433 गैर जमानती वारंट तामील


डिंडोरी । गोंडवाना समय
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2018 तक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 410 हथियार जप्त किये गये है। 82 हजार 76 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं। 5 हजार 433 गैर जमानती वारंट तामील कराये गये है। 12 हजार 118 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 4 लाख 63 हजार 631 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। इनमें से शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 3 लाख 72 हजार 662 प्रकरण और निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 90 हजार 969 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। पंजीबद्ध प्रकरणों में शासकीय संपत्ति के 3 लाख 60 हजार 742 प्रकरणों में तथा निजी संपत्ति के 76 हजार 794 प्रकरणों में इस तरह कुल 4 लाख 37 हजार 536 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी। वाहनों के दुरूपयोग पर 1384 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.