चुनाव आचार संहिता के तहत पारंपरिक ग्रामसभा के सूचना पटल को किया ध्वस्त
डिण्डोरी। गोंडवाना समय।
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पुलिस प्रशासन ने सूचना पटल पर लिखे गए अनुसूचित क्षेत्रों से संबधित अनुच्छेदों को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है । क्षेत्रिय संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार मेंहदवानी में लगभग दस तथा शहपुरा में छ: सूचना पटल को पुलिस प्रशासन के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। सूचना पटल तोड़े जाने पर किसी प्रकार का कोई विवाद या षिकवा शिकायत की सूचना ग्रामीणों द्वारा नहीं किया गया है। हमारें संवाददाता ने जब पारंपरिक ग्रामसभा के ग्राम प्रमुख से इस संबध मे ंबात की तो उन्होने बताया कि हमें इस संबध में किसी प्रकार की कोई सूचना या पत्र नहीं मिला है, पुलिस प्रशासन द्वारा आचार संहिता को लेकर ग्राम की सीमा में लगे संविधान के अनुच्छेदों को लिखे गए सूचना पटल हटाए गए है, किसी भी पारंपरिक ग्रामसभा के सदस्यों ने इसका विरोध नहीं किया है, ग्रामीणों का कहना था, कि जब से इस पारंपरिक ग्रामसभा का सशक्तिकरण किया गया है, तब से लेकर संविधानिक प्रक्रियाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्यवाही का किसी ने विरोध नहीं किया है।
ye suruaat hai .
ReplyDelete