28 का इतिहास बताकर बैंक प्रशासक वेदसिंह की मौजूदगी में छपारा में भाजपाईयों की बैठक
केवलारी में स्थानीय उम्मीद्ववार बनाने बैंक प्रशासक वेदसिंह ने ली बैठक
आचार संहिता लगने के चंद मिनटो पहले जिला सहकारी मर्यादित बैंक के प्रशासक बने वेदसिंह ठाकुर जो खुद केवलारी के प्रत्याशी बनकर चुनाव हार चुके हैं वे केवलारी की सीट जिताने के लिए बैठक में बैठक आयोजित कर रहे हैं। 12 अक्टूबर शुक्रवार को बैंक प्रशासक वेदसिंह ठाकुर की मौजूदगी में लगभग एक सैकड़ा भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ छपारा स्थित लॉन में बैठक आयोजित की गई।
कान्हीवाड़ा में हो सकती है विधानसभा प्रत्याशी को लेकर बड़ी बैठक
वेदसिंह ठाकुर ने कहा कि छह मंडलों की बैठक हो चुकी है। 15 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह के कार्यक्रम के बाद 16 अक्टूबर को संभागीय संगठन मंत्री, और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समय दिया गया है। इसके बाद प्रत्याशी को लेकर कान्हीवाड़ा में विधानसभा का एक बड़ा आयोजन होने की संभावना राजनैतिक सूत्रों ने दी है।
ये रहे मौजूद
केवलारी,धनौरा,छपारा,पलारी,उगली सहित कान्हीवाड़ा से प्रमोद राय, वेदसिंह, रामलाल राय, देवीसिंह बघेल, स्वराज सिंह बघेल, श्रीराम ठाकुर, मुकेश बघेल, सचेन्द्र वर्मा, चंदु ठाकुर,सफीक खान,रामप्रसाद डेहरिया, नवनीत ठाकुर, धर्मेन्द्र ठाकुर बाबूलाल अग्रवाल, विजय गोयल, मीसा बंदीा, ब्रजमोहन पटेल रंजना ठाकुर,राधा साहू शशिकांत ठाकुर, दामोदर शुक्ला पवन यादव,मंझले पटेल बिहिरिया,कमल बघेल,शाहीद खान, अरूण मोदी कान्हीवाड़ा, हरी नारायण सोलंकी, दिलीप बघेल, बबलू ठाकुर,संतोष ग्वालवंशी सहित तकरीबन एक सैकड़ा लोग बैठक में मौजूद थे।