1218 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
सिवनी । गोंडवाना समय। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देशन में बुधवार को विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम चार प्रशिक्षण केन्द्र क्रमश: शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज, मिशन स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय व शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी में आयोजित किया गया। निष्पक्ष एवं सुचारु निर्वाचन हेतु 3779 कर्मचारियों को पीठासीन व मतदान अधिकारी क्रमांक 1 नियुक्त किया गया है । जिसमे प्रशिक्षण के प्रथम दिवस 17 अक्टूबर को 1218 मतदान कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया गया। जिसमें सभी मतदान कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम और व्ही.व्ही.पेड का परिचय तथा इसके परिचालन के संबंध में जानकारी दी गई। इसी तरह सभी को नियुक्ति दिनांक से मतदान दिवस तक से उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया वहीं शेष कर्मचारियों का प्रशिक्षण आगामी 22 व 23 अक्टूबर को होगा ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रशिक्षण केन्द्रों का औचक निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सभी प्रशिक्षण केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया साथ ही सभी प्रशिक्षण कक्ष में पहुंचकर मतदान अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों से चचार्एं की। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों से कहा कि नियुक्ति दिनांक से मतदान दिवस में मतदान सामग्री जमा करने तक पूरी सावधानी एवं सजगता से कार्य करें। सभी आज आयोजित किये गये प्रथम प्रशिक्षण में अपनी सभी शंका का समाधान प्रशिक्षकों के माध्यम से प्राप्त करें ताकि गलती की गुंजाईश न रहे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को अधिक से अधिक अवलोकन करें, अधिक जानकारी के लिये जिला सिवनी की वेबसाइट में निर्वाचन संबंधी उपलब्ध जरूरी मेनुअल, वीडियों का अवलोकन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी डाड द्वारा प्रशिक्षकों से चर्चा कर उनके शंकाओं का समाधान भी किया गया।