गोंडवाना समय (29 अप्रैल 2018) पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में गत 14 अप्रैल से आगामी 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस तारतम्य में 5 मई को आजीविका दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इसके तहत पंचायतों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। ग्राम पंचायतों में जहां स्वयं सहायता समूह गठित है, उनके द्वारा आजीविका दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि आमंत्रित किये जायेंगे। कौशल पंजी में रजिस्ट्रेशन हेतु समस्त जीआरएस गुगल प्ले स्टोर से kaushalpanjee app मोबाइल में डाउनलोड कर ग्रामीण युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। रजिस्ट्रेशन kaushalpanjee.nic.in वेबसाइट से भी किया जा सकता है। इस हेतु किसी आईडी या पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है। यह SECC Based एप्लीकेशन है।
जनपदस्तरीय कार्यक्रम में स्क्रीन के जरिये आजीविका संबंधी फिल्मों का प्रसारण होगा। आजीविका दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरण तैयार किए जाएंगे। विभिन्न विभागों की योजनाओं में हितग्राहियों के चयन में आर-सेटी से प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रकरणों की स्वीकृति हेतु क्षेत्रान्तर्गत समस्त बैंक अधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा।