मिलावटखोरों के खिलाफ जारी रहेगा शुद्ध के लिये युद्ध अभियान-ओमकार मरकाम
नर्मदा तट पर 35 करोड़ से बनेगा घाट
डिंडौरी। गोंडवाना समय।आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने डिण्डौरी में चन्द्रविजय महाविद्यालय में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के अंतर्गत आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम में बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में दवाओं, खाद-बीज, कीटनाशक और खाद्य पदार्थो के निर्माण एवं विक्रय में मिलावटखोरी को सख्ती से रोका जाएगा। मंत्री श्री ओमकार मरकाम ने कहा कि आम आदमी को भी मिलावटी सामग्रियों का उपयोग करने से बचना चाहिए। तब ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण होगा। उन्होने कहा कि इसके लिये शहर-शहर, गाँव-गाँव जन-जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक बनाना होगा। श्री ओमकार मरकाम ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिये समाज के सभी वर्ग सतर्क रहकर सरकार को सहयोग प्रदान करें।